
KORBA -नगर निगम कोरबा के वार्ड नंबर 23 बुधवारी क्रमांक दो के नतीजे सामने आ गए है। यहां से कांग्रेस के सुखसागर निर्मलकर ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने भाजपा के गुलजार सिंह राजपूत को सौ मों से परास्त कर दिया है। सुखसागर इससे पहले भी इस वार्ड से चुनाव जीत चुके है।






