
सक्ति । शासकीय अस्पताल सक्ती में स्टील के नलों की चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी दुर्गेश बरेठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। थाना सक्ती में दर्ज अपराध क्रमांक 396/2025, धारा 305(ई) बीएनएस के तहत यह कार्रवाई की गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी गोपाल सागर, जो अस्पताल में स्वीपर के पद पर कार्यरत है, ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 अक्टूबर 2025 को सफाई करते समय बाल वार्ड क्रमांक 14 में उसने आरोपी दुर्गेश बरेठ (निवासी वार्ड क्रमांक 03, राजापारा, सक्ती) को बाथरूम के नल को पन्नी में भरते देखा। पानी बहने की आवाज सुनकर जब गोपाल ने उससे पूछा, तब दुर्गेश बरेठ भागने लगा, लेकिन ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मियों की मदद से उसे पकड़ लिया गया।
जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 05 नग स्टील के नल, जिनकी कुल कीमत लगभग 5500 रुपये है, बरामद किए गए। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल सिंह ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव के मार्गदर्शन में आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें चोरी की नीयत से नल निकालने की बात उसने कबूल कर ली।आरोपी दुर्गेश बरेठ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनवर अली, प्र.आर. शब्बीर मेमन, आर. प्रमोद खाखा, बृजमोहन नेताम और ब्रजसेन लहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


