
खरसिया। धान उपार्जन केंद्र बरभौना से 17 लाख रुपए की बारदाना चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। छाल थाना पुलिस ने इस संगठित चोरी में शामिल तीन आरोपियों — राम कुमार साहू, मनीष जायसवाल और अशोक सिदार — को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम का मुख्य आरोपी टिकेश डनसेना अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

कैसे हुई थी वारदात?

15 अक्टूबर को बरभौना धान खरीदी केंद्र की बाउंड्री के भीतर रखे 36 गठान (गठ्ठर) बारदाने को एक माजदा वाहन (क्रमांक CG 13 BD 1548) में लोडकर चोर फरार हो गए थे। केंद्र के ऑपरेटर संजय पांडेय ने धान खरीदी प्रभारी को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बरामदगी और कार्रवाई

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि चोरी के बाद आरोपी असली वाहन से बारदाना नहीं बेच पाए। पकड़े जाने के डर से उन्होंने 29 गठान बारदाना दूसरे माजदा (CG 04 MQ 8752) में लोड कर छीरपानी (खरसिया) के पास नाला के किनारे फेंक दिए। पुलिस ने यह बरदाना बरामद कर लिया, लेकिन अब भी 7 गठान लापता हैं।गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 194 के तहत धारा 303(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है, और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


