KORBA -बालको नगर परसा भाटा बजरंग धाम पंचमुखी हनुमान मंदिर में लोकअर्पण समारोह में पहुंचे मंत्री लखन लाल देवांगन बजरंग धाम के सभी भक्तों ने मंत्री लखन लाल देवांगन का डोल बाजे के साथ भव्य स्वागत किया बजरंग धाम के भक्त जयराम गुरु जी ने मंत्री देवांगन का श्रीफल साल एवं हनुमान जी की मूर्ति दे कर सप्रेम भेठ की मंत्री लखनलाल देवांगन पहुंच कर पंचमुखी हनुमान मंदिर मे बने भवन पिता काटकर लोकार्पण किया मंदिर में विराजमान पंचमुखी हनुमान की आरती कर हनुमान के चरणों में मंथा टेक वाहा के भक्त का आशीर्वाद ली
लखन लाल देवांगन ने बताया कि यह मंदिर बहुत पुरानी है यहां लोग बहुत दूर-दूर से पंचमुखी हनुमान जी का दर्शन करने लोग आते हनुमान जी उन सभी परिवार के संकटों को दूर उन सभी पर कृपा बनाए रखते हैं
बजरंग धाम के भक्तों ने बताया प्रतिदिन सुबह शाम भक्तों द्वारा विधि विधान से आरती की जाती है पंचमुखी हनुमान जी का दर्शन करने के लिए कई अन्य जिलों से यहां लोग अपनी मन्नत लेकर दर्शन करने आते हैं जिससे आज तक ढाई लाख लोगों का मन्नते हनुमान जी की कृपा से पूर्ण हो चुके हैं इसलिए इस जगह की महिमा बढ़ती ही जा रही है