कोरबा – कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में गेवरा बस्ती के एक घर में उस समय अफरा तफरी मच गया जब पूरा परिवार रात 10 बजे भोजन कर के सोने के लिए मुख्य दरवाजे के बाद करने गया तब जो सामने का नज़ारा था उसके देख घर वालो के हाथ पैर फूल गए, दरवाजे से अन्दर प्रवेश करते एक अजगर आगे बढ़ रहा था जिसको देख कर वाले चिल्ला उठे जिसके बाद आस पास के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए जैसे तैसे अजगर एक किनारे जा कर बैठ गया जिसके बाद जगरनाथ यादव ने अपनी बड़ी बेटी को तत्काल मदद के लिए रेस्क्यु टीम को फ़ोन करने को कहा जिसके बाद रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को घर में अजगर घुसने की जानकारी दी फिर कुछ घण्टे में कोरबा से गवेरा बस्ती के लिए निकल गए, आखिरकार कुछ घंटों के बाद मौके स्थल पहुंचे और अजगर को देखने लगी भीड़ को दूर किया फिर अजगर को घर में रेस्क्यु कर बाहर निकाला और अजगर के विषय में जानकारी दिया साथ ही बताया कि अजगर जहरीला नहीं होता पर अपने शिकार को कुंडली मार कर दम घोट देता हैं फिर अजगर को बोरे में बंद किया तब जाकर घर वालों के साथ लोगों ने राहत भरी सास लिया और जितेंद्र सारथी के साहस को सराहना करते नज़र आएं साथ ही सभी ने धन्यवाद ज्ञापित किया वही रेस्क्यु खत्म कर कोरबा की ओर निकले ही थे की प्रेम नगर में संतोष पाल और कादिर खान के द्वारा सूचना दिया गया की साईड में काम चाल रहा जहां एक काले पीले रंग का साप जेसीबी गाड़ी के पास बैठ गया हैं जिसको मारने के बजाए बचाने के उदेश्य से जितेंद्र सारथी को बताया गया और मौके पर पहुंच कर पांच फ़ीट लंबे अहिराज को सफल रेस्क्यु किया गया तब जाकर काम कर रहे लोगों ने राहत भरी सास लिया और सफल रेस्क्यू के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ,कोरबा पहुंचते रात 12.30 बज चुके थे।