मामला बांगो थाना क्षेत्र के गुरसियां का, लगा रहा मजमा
रेत का अवैध खनन और परिवहन को लेकर जिले में बढ़ रहा विवाद
कोरबा। कोरबा जिले में रेत का अवैध खनन और परिवहन को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शहर क्षेत्र से लेकर उप नगरीय और ग्रामीण व दूरस्थ अंचलों में जहां भंडारण पर सवाल उठाये जाते रहे हैं और अवैध भंडारण को जुर्माना वसूलकर वैध बनाने का खेल चल रहा है वहीं बरसात में प्रतिबंध के बावजूद नदियों में जबरन ट्रेक्टर, जेसीबी उतार कर रेत निकाली जा रही है। जिन्हें इस कार्य का लायसेंस मिला है, उनके विरुद्ध प्रायोजित माहौल तैयार कर विरोध की बातें सामने आ रही हैं और जो अवैध काम कर रहे हैं, वे बे-रोक-टोक जबरजस्ती रेत खोद कर बेच रहे हैं। बालको के चुइया में यह हो चुका है।इस तरह का मामला बांगो थाना अंतर्गत गुरसियां में सामने आया जहां कांग्रेस और भाजपा के नेता वैध-अवैध रेत को लेकर आमने-सामने हो गए। भाजपा नेता पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अक्षय गर्ग के साथ कांग्रेस नेता जनपद सदस्य भोला गोस्वामी द्वारा अश्लील गाली-गलौच कर धक्का-मुक्की,खींचतान की गई। दरअसल रेत विवाद में अक्षय गर्ग गुरसियां तान नदी से अवैध रूप से रेत निकालने पहुंचे कांग्रेस नेता जनपद सदस्य भोला गोस्वामी के ट्रेक्टर को रोकने के लिए ट्रेक्टर पर ही बैठ गये थे। इनके द्वारा इस बात का विरोध किया गया कि अवैध रूप से रेत खोदने और बेचने वालों पर प्रशासन, खनिज विभाग और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जबकि वैध लायसेंसी काम करने वालों के लिये रोड़े अटकाये जा रहे हैं। आज सुबह करीब 9 बजे अक्षय गर्ग ने भोला गोस्वामी के ट्रेक्टर को रोका तो उसके लोगों और भोला गोस्वामी ने गाली-गलौच करते हुए जबरजस्ती खींचकर धक्का-मुक्की करते हुए अक्षय गर्ग को वहां से हटाया और पुलिस के सामने से रेत भरी ट्रेक्टर लेकर फरार हो गया। अक्षय गर्ग ने आरोप लगाया है कि प्रशासन, पुलिस व खनिज विभाग कार्रवाई में भेदभाव कर रहा है क्योंकि इससे पहले कल शनिवार की रात 9 बजे गुरसियां नदी में भोला गोस्वामी के लोगों ने ट्रेक्टर उतारा था और रात में ही रास्ते में पकड़ कर सूचना तहसीलदार, माईनिंग व बांगो थाना को दी गई थी लेकिन मौके पर कोई भी नहीं पहुंचा और आज सुबह भी जबरजस्ती की गई।