KORBA -कोरबा अंचल में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा संचालित विवेकानंद उद्यान स्थित वेव्हपूल मरम्मत एवं सुधार कार्य कराए जाने हेतु 24 मई शुक्रवार को बंद रखा जाएगा, मरम्मत व सुधार कार्य के पश्चात वेव्हपूल का पुनः संचालन 26 मई रविवार से किया जाएगा।जानकारी के अनुसार कोरबा अंचल सीएसईबी चौक के समीप स्थित नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा संचालित विवेकानंद के वेव्हपूल की टूटी टाइल्स बदलने सहित अन्य आवश्यक मरम्मत व सुधार कार्य किया जाना है। वेव्हपूल के प्रभारी अधिकारी विपिन मिश्रा ने बताया कि वेव्हपूल की मरम्मत व सुधार कार्य किए जाने के पश्चात 26 मई रविवार से पुनः निर्धारित तिथि व समय के अनुसार वेव्हपूल का पुनः संचालन प्रारंभ होगा।