KORBA -पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा के मार्गदर्शनव तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में जिले में मादक पदार्थ गांजा का कारोबार करने वालों पर लगाम कसने एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक विनोद खांडे हमराह स्टॉफ को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिला था। बुधवारी बाजार कोरबा के पास का मादक पदार्थ गांजा रखकर मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर में ग्राहक तलाश कर रहा है।मुखबिर से प्राप्त सूचना की तस्वीर मौके पर जाकर किया गया जो आरोपी तारा शुभम पिता चरण दास साकिन पतेरापाली थाना नगरदा जिला शक्ति द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा 3 किलो के साथ मोटरसाइकिल को किया गया जप्त। जिसे वैधानिक कार्यवाही उपरांत वजह सबूत में मुताबिक जपती पत्र के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी के विरुद्ध धारा 20 भी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है।