
KORBA -जिले के 20वें पुलिस अधीक्षक के तौर पर युवा आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी की पद स्थापना की गई है। आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी मंगलवार की शाम कोरबा पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुष्पगुच्छ से उनका आत्मीय स्वागत किया। जिसके बाद उन्हें सलामी दी गई। जिसके बाद उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया। मातहत अधिकारियों से मिलकर उन्होंने कोरबा के भूगौलिक स्थिति के साथ ही पुलिसिंग की जानकारी प्राप्त की।
मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि कोरबा में बेसिक पुलिसिंग पर उनका जोर रहेगा। अपराध नियंत्रण के साथ ही आमजन की मदद को प्राथमिकता उनके प्राथमिकता में शामिल रहेगी। उन्होंने शहर के यातायात व्यवस्था के संबंध में कहा कि आने वाले दिनों में वे शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा व जरूरी जानकारी लेंगे। शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था हो और दुर्घटना नियंत्रण रहे इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। अगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि गुंडे- बदमाशों पर नकेल कसकर रखी जाएगी, प्रशासन के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्षता के साथ कराया जाएगा।
*2015 बैच के आईपीएस है सिद्धार्थ तिवारी
आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी 2015 बैच के आईपीएस है। वे मूलत: दिल्ली निवासी है। दिल्ली में उन्होंने पत्रकारिता करते हुए समाज सेवा के जज्बे के साथ उन्होंने यूपीएससी के लिए प्रयास करते हुए परीक्षा दी और वर्ष 2015 में आईपीएस बने। उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर चुना। पुलिस अधीक्षक के पद पर उनकी पहली पदस्थापना दुर्ग हुई थी। जिसके बाद वे नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक भी रहे। कोरबा से पहले वे मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर के पुलिस अधीक्षक भी रहे हैं।






