दर्री – आशियाना टुटने का भय से, बचाने के लगाए गुहार सीएसईबी पश्चिम दर्री मे 1320 मेगावाट क्षमता का विस्तार परियोजना के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान नगर निगम परिक्षेत्र वार्ड क्रमांक 43 सिंचाई कालोनी दर्री के कुछ हिस्सों को अधिग्रहित कर इन जगहों की मुवावजा राशि सिंचाई विभाग को दिए जाने और झुग्गी झोपड़ी को अवैध निर्मित बीना मुवावजा के अधिग्रहित करने की बात पर यहां झुग्गी झोपड़ी बनाकर 40-50 वर्षों से निवासरत लोगों के सिर से छाया हटने का भय गहराता जा रहा है,इन लोगों ने आगे कोई सार्थक पहल नजर नही आने से चिन्ता ग्रसित हो कर इस झुग्गी झोपड़ी मे निवासरत लोगों ने अपनी गुहार लेकर भारी संख्या मे श्रम , वाणिज्य व उद्योग मंत्री माननीय श्री लखन लाल देवांगन के निवास स्थान चारपारा कोहडिया पहुंचकर अपने आपबिती सुनाते हुए लिखित मे विज्ञापन दिए । इसमें अपनी झोपड़ी को शासन प्रशासन द्वारा नही तोड़ने व तोड़ने पर पुनर्वास दिलाने की बात रखी गई है।इस पर माननीय मंत्री महोदय द्वारा इनके मांगे को प्रबंधन के समक्ष रख सार्थक प्रयास किए जाने की आश्वासन दिया गया