KORBA -अयोध्या में चल रहे श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कोरबा जिला हल्दी बाजार के दर्रा खर्चा निवासी सतीश राठौर एवं उनके परिवार द्वारा खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया एवं रंगोली प्रतियोगिता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता मैथिली राठौर ,प्रिया यादव, रिया राठौर, साक्षी राठौर एवं राधिका को पुरस्कार वितरण किया गया ।इस भव्य कार्यक्रम को आयोजन करने में सतीश राठौर, तारा राठौर, अनसूया राठौर, संतोष कश्यप, देवनारायण चौहान,शशि कला राठौर रानी चौहान संध्या राठौर राजेश राठौर