KORBA -स्व बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां अस्पताल के मर्चुरी से दूसरे लाश को दूसरे के परिजन को देने का मामला सामने आया , जिला अस्पताल में विवाद थमने का नाम नही ले रहा है । मंगलवार को डॉक्टर और गेट में टिकट काटने वाली महिला और उसके पुत्र के बीच मारपीट का मामला सामने आया। जिससे अस्पताल की छवि खराब हुई ।
जैसे ही शव बदलने की बात सामने आई वैसे ही अस्पताल प्रबंधन ने त्वरित कार्यवाही कर मामले की जानकारी ली जिसमे पता चला की शव वाहन के ड्राइवर के नाम एक जैसे होने से गलती हुआ है जिसे तत्काल सुधार लिया गया ।
वही ऐसी घटना दुबारा न हो इसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया ।