KORBA -बालको पावर प्लांट में कार्यरत श्रमिकों ने अपनी समस्याओं का निराकरण न होते देख टूल डाउन का फैसला लिया है जिसके तहत श्रमिकों द्वारा शुक्रवार सुबह से ही टूल डाउन करते हुए काम बंद कर दिया गया है वहीं श्रमिकों ने आपकी विभिन्न समस्याओं का निराकरण न होने एवं बालको प्रबंधन के बीच सामंजस्य स्थापित नहीं होने के कारण उक्त आंदोलन प्रारंभ किया है वहीं श्रमिकों का कहना है कि कुछ वर्ष पहले तीर्थ कालीन वेतन समझौता हुआ था जिसके तहत 12% वेतन वृद्धि प्रतिवर्ष किया जाना था परंतु आज तक कोई कार्य नहीं किया गया है वहीं कई श्रमिकों को कार्य करते लंबा समय बीत चुका है परंतु अब तक उनके गेट पास नहीं बने हैं ऐसी समस्याओं को लेकर मजदूर टोल डाउन करके बैठे हैं जिससे प्लांट का कार्य प्रभावित है ।