कोरबा पुलिस व साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतर जिला ट्रेलर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 लोगो को हिरासत में लेते हुए अपराध धारा 379, 120 (बी), 201, 34, 411, 413 भादवि. 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा है।
ज्ञात हो कि बीते 6 दिसंबर 23 को मोहम्मद मंसूर अंसारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि गत 3 दिसंबर 2023 को रात्रि करीब 9.30 बजे से 4 दिसंबर 2023 के सुबह 06.00 बजे के मध्य टीपी नगर महिन्द्रा शोरुम के सामने रोड किनारे से कोई अज्ञात व्यक्ति इसके पुराना ट्रेलर वाहन कमांक सीजी 12 एस 1305 जिसका इंजन नंबर 11 इ63136622 एवं चेचिस नंबर एमएटी 44721283513371 जिसे चोरी हो गया गया है। मोहम्मद मंसूर अंसारी की रिपोर्ट पर पुलिस अपराध कमांक 545/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई। चौकी सीएसइबी एवं सायबर सेल टीम कोरबा के द्वारा घटनास्थल का बारीकि से अवलोकन कर आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाले जाने पर संदिग्धों के पता चलने पर सायबर सेल टीम के सहयोग से संदिग्ध आरोपीगण की पतासाजी किया गया, जो मुख्य आरोपी भोलेष पाल पिता जगदीश प्रसाद जाति गढ़रिया उम्र 25 साल निवासी हास्पिटल रोड दर्राखांचा थाना हरदीबाजार कोरबा तथा उसके सहयोगी साथियों विनोद कुमार आदित्य पिता शिवकुमार जाति कहरा उम्र 35 साल निवासी कहरापारा बलौदा थाना बलौदा जिला जांजगीर- चाम्पा, संदीप कुमार राय पिता तुलसी राय जाति सतनामी उम्र 28 साल निवासी बाजारपारा बलौदा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चाम्पाएवं किर्ती कुमार शर्मा उर्फ यश पिता विजय कुमार शर्मा उम्र 28 साल निवासी खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चाम्पा वार्ड नं. 52 अशोकनगर थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर टीपी नगर कोरबा से ट्रेलर कमांक सीजी 12 एस 1837 को 22 फरवरी 23 एव ट्रेलर कमांक सीजी 12 एस 1305 को 3 दिसंबर 23 को स्याहीमुड़ी, दरी से 13 फरवरी 23 को ट्रेलर कमांक सीजी 22 ए सी 6619 व एसीबी कोल वासरी के सामने दीपका से 26 नंवबर 23 को ट्रेलर कमांक सीजी 12 एस 6013 को चोरी कर गाजी खॉन तथा रासीद खाँन उर्फ बाबू निवासी सरोरा बस्ती उरला जिला रायपर के पास बिक्री करना बताये।