korba -विकासखंड कोरबा का एकमात्र सरकारी सी.बी.एस.ई. अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वामी आत्मानंद पंप हाउस है, जहां के विद्यार्थियों ने पुनः इस सत्र में भी थिंक यू द्वारा आयोजित नेवी क्विज के प्रथम राउंड में जीत दर्ज की थी, साथ ही सी.बी.एस.ई. द्वारा प्रतिष्ठित हेरिटेज इंडिया क्विज कम्पीटीशन में क्वालिफाई राउंड में जीत दर्ज की है।
विद्यालय के कक्षा 12वी के विद्यार्थी अंकित साहू, अंजना विश्वकर्मा, एवम आदित्य साहू ने यह उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, इस प्रतियोगिता का क्लस्टर राउंड साई इंटरनेशनल स्कूल भुवनेश्वर में 15 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा ,जिसमे हिस्सा लेने के लिए उक्त विद्यार्थी शिक्षिका जिम्स जेसयूट कश्यप के साथ भुवनेश्वर के लिए 12 तारीख को रवाना को रहे हैं, विद्यालय के प्राचार्य श्री विवेक लांडे सहित समस्त विद्यालय परिवार , शाला विकास एवं प्रबंधन समिती के अध्यक्ष श्री एस मूर्ति एवम सदस्यों ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि के लिए बधाई के साथ साथ ही क्लस्टर राउंड में भी विजयी होकर लौटने की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।