बरपाली : कोरबा के बाद अब बरपाली में भी अवैध चखना दुकानों पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही किया गया।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में भाजपा का शासन आते ही अवैध चखना दुकानों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। रायपुर के बाद अब कोरबा जिले में भी आबकारी विभाग, पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में शराब दुकानों के पास संचालित अवैध चखना दुकानों पर हटाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज शाम बरपाली के अंग्रेजी शराब दुकान के पास संचालित चखना दुकानों को उरगा पुलिस द्वारा आबकारी विभाग के साथ मिलकर बन्द कराया गया और दुबारा संचालित न करने हेतु सख्त हिदायत भी दी गई। आपको बता दें कि कांग्रेस के शासन काल में अवैध चखना दुकानों की बाढ़ आ गई थी जिस पर शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो रही थी। बरपाली में भी ऐसे ही कई अवैध चखना दुकान संचालित थे जिनमें से बरपाली के जनपद सदस्य और कांग्रेस के नेता राजू खत्री द्वारा भी अपने पद और पहुंच का दुरुपयोग करते हुए अवैध चखना दुकान संचालित किया जा रहा था जिसे भी प्रशासन द्वारा आज ध्वस्त करते हुए राजू खत्री को दुबारा दुकान न खोलने की सख्त हिदायत दी गई। अब देखना यह है बरपाली के शासकीय भूमियों पर कब्जा करने वालों पर प्रशासन का बुलडोजर कब चलता है।