KORBA -देश का भविष्य कैसा होगा यह उसमे रहने वाले बच्चो की शिक्षा व संस्कार पर निर्भर करता है ।
इसी कार्य को निष्ठा एवम लगन से पूरा करने में लगी है कोरबा की एक संस्था छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी।
छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में संचालित
बिरसमुंडा निःशुल्क शिक्षा एवं संस्कार केंद्र में अनेक विद्यालीन बालक बालिकाएं निशुल्क शिक्षा पाकर अपना भविष्य उज्ज्वल करने में लगे हुए हैं।
पिछले 6 वर्षो से यह केंद्र निरंतर अपनी सेवाएं दे रहा है।
प्रतिदिन निःशुल्क क्लास शाम 5 बजे से 7 बजे तक सरस्वती शिशु मंदिर बुधवारी कोरबा में कोरबा के सभी बच्चों के लिए आयोजित किया जाता है ,
और साथ मे प्रति रविवार को खेलो के माध्यम से उन्हें उत्कृष्ट बनाने का प्रयास शिक्षा सेवा साथी जोसेफ, ओमकार दुबे, साईनाथ, विकाश, शुभम आदि द्वारा किया जाता है।
छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी में
निःशुल्क टिवशन क्लास में रजिस्ट्रेशन करने या अधिक जानकारी के लिए कॉल कर सकते है
9827952504 7999496533,