कोरबा – कोरबा जिला भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे अधिकारी, कर्मचारी के अलावा 80 प्लस आयु वाले और दिव्यांगजनों से कराए गए बैलेट पेपर से मतदान के साथ छेड़छाड़ की आशंका जताई है और जिले के चारों विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी से बैलेट पेपर मतपत्र को ट्रेजरी से स्ट्रांग रूम में शिफ्ट करने और उसकी सुरक्षा को चाक चौबंद करने ज्ञापन सौंपा हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने शंका जाहिर करते हुए कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ से शिकायतें मिल रही है कि जिस ट्रेजरी में चुनाव ड्यूटी किए अधिकारी, कर्मचारी और 80 प्लस आयु वाले सहित दिव्यांगजनों द्वारा डाले गए बैलेट पेपर मतपत्र रखे गए हैं वहां अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही हो रही है साथ ही कांग्रेसी मानसिकता रखने वाले कुछ अधिकारी- कर्मचारी जो दबाव बनाकर अपने हिसाब से वोट करवाना चाह रहे थे उनका भी ट्रेजरी में आना जाना हो रहा है। इसके चलते मतपत्रों में हेराफेरी की प्रबल संभावना है। जिसको रोकने के लिए कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है की सुरक्षा की दृष्टि से बैलेट पेपर मतपत्र को ट्रेजरी से निकालकर स्ट्रांग रूम में रखा जाए। साथ ही सुरक्षा को भी बढ़ाया जाए।
गौरतलब है की 17 नवंबर को मतदान से पहले जिले में निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारी, 80 प्लस आयु और दिव्यांगजनों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने बैलेट पेपर से मतदान कराने की व्यवस्था की थी। उन मतपत्रों को जिला मुख्यालय के ट्रेजरी में रखा गया है। जिनकी गिनती 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान की जाएगी। इसी बैलेट पेपर मतपत्र की रखरखाव को लेकर भाजपा नेता सवाल उठाने लगे हैं।