वाहन खड़ी करने पार्किंग स्थल किया गया निर्धारित
कोरबा हिंदू क्रांति सेना के द्वारा कोरबा अंचल के सर्वमंगला मंदिर घाट पर देव दीपावली के उपलक्ष्य में हसदेव महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। जो बनारस के देव दीपावली की गंगा आरती की तर्ज पर कराया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में हिस्सा लेने हजारों की तादाद में श्रद्धालुओ के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने हिंदू क्रांति सेना के सदस्यों ने तैयारी पूरी कर ली है। सोमवार की शाम बनारस से पहुंचे पुजारियों द्वारा हसदेव नदी के तट पर सर्वमंगला मंदिर घाट में पूजा-अर्चना की जाएगी। तत्पश्चात महाआरती की जाएगी। उक्त कार्यक्रम में झांकी के अलावा विविध कार्यक्रम आकर्षण के केंद्र होंगे। इस बार महाआरती में 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसे देखते हुए यातायात पुलिस ने आवागमन के लिये मार्ग तय किया हैं। साथ ही कार्यक्रम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को वाहन खड़ी करने पार्किंग स्थल भी निर्धारित किया हैं।
जारी चार्ट के मुताबिक बिलासपुर तरदा की ओर से आने वाले वाहन उरगा सीतामणी होकर आएंगे। कोरबा रेलवे क्रासिंग से आगे आने वाले वाहन सुनालिया निगम मल्टीस्टोरी पार्किंग में वाहन खड़े करेंगे। कुसमुंडा की ओर से आने वाले हाईस्कूल मैदान बरमपुर में वाहन पार्क करेंगे। कुसमुंडा से कोरबा की ओर से आने सुराकछार एनटीपीसी मार्ग से पहुंचेंगे। कुसमुंडा क्षेत्र से आने वाली बड़े वाहन वैशाली नगर में खड़े करेंगे। दर्री की ओर से आने वाली बड़ी गाड़ी को प्रगतिनगर में खड़ी करेंगे। इसी तरह तरदा की ओर से आने वाले वाहन को 4 नंबर गेट के पास खड़े किया जा सकेगा। यह व्यवस्था कार्यक्रम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के अलावा मुख्य मार्ग में आने-जाने वाले राहगीरों को होने वाली परेशानी को देखते हुए की गयी हैं।