कोरबा।कोरबा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विशाल केलकर लगातार हर गली मोहल्ले में पदयात्रा कर सघन जनसंपर्क कर रहे हैं। विशाल ने कहा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने कहा था कि हमारे देश का हर नागरिक सशक्त व अपने हक के लिए आवाज उठाने वाला आत्मविश्वासी बनेगा, एक व्यक्ति ही बदलाव की शुरुआत करेगा. प्रेम एक ऐसी चीज है जिससे सबको जीता जा सकता है. विशाल भी प्यार बांटने वालों में से एक हैं. ईमानदार व्यक्तिव के धनी इंजिनियर विशाल केलकर ने वार्ड क्रमांक 30 मानिकपुर,वार्ड क्रमांक 31 दादर खरमोर, वार्ड नंबर 29 पोड़ी बहार में सघन जनसंपर्क किया. उन्होने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सरकारों ने बुजुर्गों को 350 रुपया पेंशन दे रहे हैं, ये 350 रुपया पेंशन भी समय पर नहीं मिलता और कई दफा तो महीनो का पेंशन मिला ही नहीं. बुजुर्ग अवस्था में पेंशन एक सहारा होता है जो समय पर नहीं मिलने से बहुत तकलीफ और परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नही होगा, छत्तीसगढ़ में AAP की सरकार बनते ही वृद्धा, विधवा, दिव्यांगो को 2500 रुपया हर महीने दिया जायेगा. प्रति माह ढाई हजार रूपए से इनकी आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा जिससे ये बुजुर्ग किसी दूसरे के भरोसे नही अपने आप पर आश्रित रहेंगे. आप की सरकार रहते किसी बुजुर्ग को पेंशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.