मेरे लिए राजनीति महत्वकांक्षा नहीं है, बल्कि जनता जनार्दन की सेवा करना ही मेरा प्राथमिकता रहेगी- निर्दलीय प्रत्याशी घनश्याम चंद्र (गांधी)..
Korba – कोरबा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी घनश्याम चंद्र (गांधी) माचिस की डिब्बी छाप ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क जारी है, जहां निर्दलीय प्रत्याशी घनश्याम चंद्र (गांधी) को मतदाताओं का भरपूर प्यार मिल रहा है। कोरबा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी घनश्याम चंद्र (गांधी) के जन संपर्क ने रफ़्तार पकड़ ली है, जहां उन्होंने मंगलवार 14 नवंबर को विधानसभा के केंदईखार एवं प्रगति नगर एवं अन्य क्षेत्रों में डोर-टू-डोर जन संपर्क कर मतदाताओं से वोट देने की अपील की इस दौरान जनता ने उन्हें खूब समर्थन कर आर्शीवाद दिया जगह जगह स्वागत किया गया।
जनसंपर्क के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी घनश्याम चंद्र (गांधी) बोले कोरबा विधानसभा क्षेत्र में चारों ओर भ्रष्टाचार फैला हुआ है, जिसे मिटाना हम सबकी जिम्मेदारी है। आज तक आप की समस्या का निराकरण करने के लिए कोई नेता एवं विधायक नहीं आया होगा लेकिन मैं आऊंगा। आप ने दोनों पार्टियां को पर विश्वास कर लिया एक बार मेरे ऊपर कर के देखिए
विपत्ती के समय हर मतदाता के साथ 24 घंटे खड़ा रहूंगा और हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए राजनीति महत्वकांक्षा नहीं है, बल्कि जनता जनार्दन की सेवा करना ही मेरा मिशन है, लोगों की समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ लोग सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।