KORBA -नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल वार्ड क्रमांक 34 लालघाट पहुँचे, उन्होंने वहां घर घर लोगो से संपर्क किया साथ ही नुक्कड़ सभा कर जनता को भाजपा के घोषणा पत्र की विस्तृत जानकारी दी |
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि मोदी ने छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिवर्ष सभी विवाहित महिलाओं को 12000 रुपये देने की घोषणा की है, मोदी की गैरंटी से भूपेश बघेल पूरी तरह परेशान हो गए है जिसके कारण भूपेश बघेल ने आनन फानन में महिलाओ को झूठा वादा कर रहे है लेकिन इस बार मातृशक्ति भूपेश के झूठे वादे में नही आने वाली है, पिछले चुनाव में भी भूपेश ने महिलाओं को 500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की थी जो सिर्फ कागजों में घोषणा तक ही सिमट गई, इस लबरा भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ की जनता जान चुकी है, चुनाव के समय लोक लुभावने झूठे वादे भूपेश की जनता पहचान चुकी है, माँ गंगा जल को हाथ मे रख कर शराब बंदी का वादा करने वाली भूपेश सरकार की पोल अब जनता के सामने खुल चुकी है, 80 हजार करोड़ रुपये लोन लेकर भूपेश बघेल ने प्रदेश को गिरवी रख दिया है तो दूसरी ओर हजारो करोड़ के शराब घोटाला, गोबर घोटाला, कोल लेवी वसूली सहित महादेव सट्टा घोटाला भूपेश के कारनामों की लंबी सूची है, महादेव एप्प में तो भूपेश और उनके पुत्र ने 508 करोड़ रुपये की वसूली है जो कि कांग्रेस पार्टी के चाल चरित्र चेहरे को उजागर करता है |
अग्रवाल ने कहा कि जनता ने इस बार परिवर्तन का विचार बना लिया है और आने वाली 17 नवंबर को पोलिंग बूथ में जनता जाकर भाजपा का बटन दबाकर कोरबा में भाजपा का विधायक बना कर प्रदेश में मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाने हेतु दृणसंकल्पित है |