नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता हितानंद अग्रवाल ने बालको के वार्ड क्रमांक 37 का सघन दौरा किया, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अपने समर्थकों के साथ घर घर दस्तक दे कर सभी से भाजपा और लखन देवांगन के पक्ष में मतदान करने हेतु सभी नागरिकों से अपील की, श्री अग्रवाल द्वारा वार्ड क्रमांक 37 में कई स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं की |
श्री हितानंद अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेगी, राज्य में सरकार बनाने के बाद किसानों को 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान पर 3100 रुपये मूल्य पर एकमुश्त भुगतान किया जाएगा, भाजपा सरकार बनाने के बाद सलाना हर विवाहित महिला को 12 हजार रुपए दिया जाएगा, साथ ही एक लाख खाली पदों को दो साल के अंदर भरा जाएगा. वहीं, 18 लाख आवास बनाएंगे. गैस सिलिंडर 500 रुपये में देंगे. तेंदू पत्ते पर 5500 रुपया प्रति माह दिया जाएगा, 500 नए जनौषधि केंद्र प्रारम्भ करने की भी घोषणा भाजपा ने की है |
ज्ञात हो कि वार्ड क्रमांक 37 दैहानपारा डुग्गुपारा की सबसे मुख्य समस्या वहां पर संचालित शराब दुकान को लेकर थी जिसे रामपुर विधायक ननकीराम कंवर, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने लगातार 6 माह तक अनवरत धरना देकर हटवाया था, जिसे लेकर वार्डवासी सदैव हितानंद के समर्थक रहें है उन्होंने हितानंद को आस्वाशत किया है कि उनका बहुमूल्य मत सिर्फ और सिर्फ भाजपा को ही जायेगा और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनेगी |