हिंदुत्व के सम्मान में बजरंगदल सदैव मैदान में
कोरबा जिले के कोसाबाड़ी हनुमान मंदिर प्रांगण में आमीन मस्तूरी नामक व्यक्ति द्वारा धूम्रपान किया जा रहा था मंदिर के पंडित व वहां स्तिथ भक्तजनों द्वारा मना करने पर भी यह बात नही माना ऐसे में वहां के भक्तों द्वारा बजरंगदल से संपर्क किया गया ,, तत्काल प्रभाव से बजरंगी वहां पहुचें ओर इस अधर्मी को पुलिस तक पहुँचाया गया ।।
प्रसाशन द्वारा इस विधर्मी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए इसे जेल भेजा गया ।