
कोरबा:–वार्ड क्रमांक 50 सीएसईबी आवासीय परिसर व प्रेमनगर की जनता की पहली पसंद इस चुनाव में पार्टी या छाप वाले नेताओं से विपरीत बतौर निर्दलीय मैदान पर उतरे प्रत्याशी सीता सुनील पटेल है।
सीता सुनील पटेल वार्ड 50 के लोगों के लिए एक जाना पहचाना चेहरा।
जनता के प्रति सदैव सेवा भावना से कार्य करने वाले पार्षद सुनील आर पटेल की धर्मपत्नी जो कि ब्लैक बोर्ड छाप पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़ी होकर जीत की दावेदारी करती नजर आ रही है।
डोर टू डोर जन संपर्क कर सीता सुनील पटेल ने बड़े अंतर से चुनाव जीतकर जनता की सेवा करने का संकल्प लिया ।
सीएसईबी कालोनी हो या प्रेम नगर
हर तरफ़ सीता सुनील पटेल की लहर
वर्तमान वार्ड क्र.50 के अंतर्गत आने वाले सीएसईबी कॉलोनी और प्रेमनगर बस्ती के लोगों की पहली पसंद सीता सुनील पटेल है ।
दिलचस्प बात है कि सीता सुनील पटेल की लहर वार्ड में इस कदर व्याप्त है कि राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के भी हाथ पांव फूले हुए हैं।
पूर्व में कार्य गए विकास कार्यों से मिलेगी अजेय बढ़त






